भारत में तेज़ी से बढ रहे हैं तेल के दाम

नई दिल्ली। भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, सोमवार को पेट्रोल के दाम 11 पैसे प्रति लीटर और डीजल के पांच पैसे प्रति लीटर बढ़ाये गये हैं। इस बढ़ोतरी के बाद मुंबई में पेट्रोल पहली बार 90 रुपये लीटर के आंकड़े के पार गया है। वहीं पर दिल्ली में पेट्रोल 82.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.02 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
मुंबई में इंडियन आयल कॉरपोरेशन के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल जहां 90.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है वहीं, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंपों पर यह 90.17 रुपये लीटर और भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंपों पर 90.14 रुपये लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में पेट्रोल 84.63 रुपये लीटर और डीजल 75.95 रुपये लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 86.08 रुपये लीटर और डीजल 78.35 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। पटना में पेट्रोल की कीमत 91.96 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि रुपये में गिरावट और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढऩे से भारत में वाहन ईंधन के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गये हैं।

यहां से शेयर करें