Pollution In Delhi-NCR: Artificial Rain कराने की तैयारी में दिल्ली सरकार,जानें कैसे
1 min read

Pollution In Delhi-NCR: Artificial Rain कराने की तैयारी में दिल्ली सरकार,जानें कैसे

नई दिल्ली। पिछलेे एक सप्ताह से राजधानी दिल्ली, नोएडा ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद और पूरे एनसीआर (Pollution In Delhi-NCR) में प्रदूषित हवा ने सांसों पर संकट ला दिया है। यह भारत ही नहीं दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने एक दिन पहले ही इसे लेकर कड़ी टिप्पणी करते हुए सभी संबंधित राज्य सरकारों को केंद्र के साथ बैठक कर इसका हल निकालने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली में ऑड-ईवन को 13 नवंबर से लागू करने की भी योजना है। इसी बीच दिल्ली में प्रदूषण से निजात पाने के लिए दिल्ली सरकार आर्टिफिशियल रैन कराने के विकल्पों पर पर विचार कर रही है। इसे लेकर आज शाम पांच बजे से परिवहन मंत्री गोपाल राय आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट्स से मुलाकात की हैं।

यह भी पढ़े : बिना लाइसेंस मीट बेचने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही

 

इस बैठक का मकसद यह जानना है क्या राजधानी में आर्टिफिशियल बारिश (artificial rain) कराई जा सकती है। अगर ऐसा हो सकता है तो इससे पर्यावरण को कोई नुकसान तो नहीं है। फिलहाल यहां यह समझना भी जरूरी है कि दिल्ली सरकार के पास इतने अधिकार नहीं है कि वो स्वयं अपने स्तर पर इसे लेकर कोई निर्णय ले सके। केंद्र सरकार सहित मौसम विभाग व अन्य कई एजेंसियों की इजाजत के बिना ऐसा हो पाना संभव नहीं है।

आर्टिफिशियल रैन से क्या होगा?
बता दें कि हवा में फैली धूल व प्रदूषण बारिश की बूंदों के साथ जमीन पर आ जाते हैं। इससे जहरीली हवा साफ हो जाती है। यही वजह है कि आर्टिफिशियल बारिश के विकल्पों पर लंबे वक्त से स्टडी की जाती रही है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि बादलों में कैमिल डालकर बारिश कराना संभव है। इसे भारत में अभी तक आजमाया नहीं गया है।

यह भी पढ़े : Alvish Yadav Case:देर रात नोएडा पुलिस के सामने पेश हुआ एल्विश यादव, अब फिर होगी पूछताछ

वहीं सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी फोरकास्टिंग के अनुसार लगातार चैथे दिन रविवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रही। हालांकि समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में मामूली गिरावट के साथ शनिवार को 504 के मुकाबले 410 दर्ज की गई। जारी आंकड़ों के अनुसार लोधी रोड क्षेत्र में बहुत खराब वायु गुणवत्ता 385 दर्ज की गई। जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में 456 है। कालिंदी कुंज क्षेत्र से एएनआई ड्रोन कैमरा फुटेज में हवा में धुंध की एक मोटी परत दिखाई दी।

यहां से शेयर करें