ग्रेटर नोएडा। कानून को हाथ में लेने वालों को कानून नहीं संरक्षण दे दिया और एक परिवार ने अपना बेटा खो दिया। दादरी में मोबाइल चोरी के आरोप में इमरान पुत्र जानू को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इससे पहले इमरान को चार युवकों ने बड़ी बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें चार युवक उसके कपड़े उतरवाकर पीटते नजर आ रहे हैं।
आज सुबह कोतवाली दादरी इमरान के परिजन पहुंचे और उन्होंने बताया कि जेल से उनके पास फोन आया है। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया है कि इमरान की मौत हो चुकी है। इतना सुनते उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
‘जय हिन्द जनाब ने इस संबंध में जेल प्रशासन से संपर्क साधा लेकिन वे मामले को टालते हुए नजर आए।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले चांद मस्जिद नई आबादी के पास रहने वाले इमरान को मोबाइल चोरी के आरोप में सचिन, नवीन व डा. चौहान ने उसे जमकर पीटा।
इस संबंध में जब कोतवाली दादरी से शिकायत की गई तो पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ कर झगड़ा करने के आरोप में जेल भेज दिया। पुलिस की कार्यशैली पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं।
पिटाई का वीडियो वायरल, फिर भी पुलिस मौन