भाजपा जिला कार्यालय सेक्टर 116 नोएडा पर यूपी भाजयुमो अध्यक्ष एवम् एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी के निर्देश पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष नोएडा महानगर रामनिवास यादव ने कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। युवा मोर्चा सचिन त्यागी ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) में वृक्षारोपण अभियान के संदर्भ में योजना बनाई।
प्रभारी क्षेत्रिय महामंत्री पश्चिम अनुज कश्यप ने कहा कि युवा मोर्चा उत्तरप्रदेश के 98 संगठनात्मक जिलों में 2लाख पौधे लगाएगा वही रामनिवास यादव ने जिले में सभी आठों मंडलों के लिये संयोजक व सह संयोजक की घोषणा की तथा इस वृक्षारोपण अभियान को जन अभियान बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को सजग किया।
रामनिवास यादव ने कहा कि 1 अक्टूबर को युवा मोर्चा जन भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जिले में 2000 पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करेगा।।
कार्यक्रम में मोहित शर्मा अनुज प्रधान रिंकू तंवर नवीन मिश्रा रितेश वर्मा प्रवीण चैहान अर्पित मिश्रा संजय चैधरी श्रीमती साधना शर्मा श्रवण कुमार संदीप अवाना राहुल शर्मा वरुण यादव अनुपम भगत राहुल चैधरी विक्की दास आकाश चैहान इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।