गाजियाबाद। साहिबाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की बिगुल बजाएंगे । हालांकि प्रधानमंत्री दर्जनभर से अधिक परियोजनाओं का यहां शिलान्यास करेंगे और कई महत्वपूर्ण योजनाएं जनता को समर्पित की जाएंगी।
बताया जा रहा है कि यही से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा और ग्रेटर नोएडा की भी कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
उम्मीद जताई जा रही है कि इसी कार्यक्रम में जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी प्रधानमंत्री शिलान्यास कर देंगे प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी सतर्कता बरत रहे हैं। पीएम की सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो इसके लिए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरी रूपरेखा तैयार की है इतना ही नहीं मेरठ जोन की कमिश्नर और आईजी दोनों आज व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंच सकते हैं।
बता दें कि लोक सभा चुनाव की अधिसूचना जल्द ही जारी होने वाली है। आयोग किसी भी दिन आम चुनाव की घोषणा कर सकता है। सरकार उसके पहले इन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करना चाहती है।