नोएडा। एसएसपी डा. अजय पाल शर्मा की ग्रेडिंग प्रणाली भी पुलिस कार्यशैली पर बहुत ज्यादा असर नहीं डाल रही है। ग्रेडिंग प्रणाली से वारदातों में कमी नहीं आ रही।
देर रात थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के अंतर्गत गांव बरौला में पिस्टल के बल पर दो बदमाशों ने सुमित नामक युवक को निशाना बनाया। बदमाश सुमित से दो मोबाइल फोन, घड़ी और 15000 रुपए लूटकर फरार हो गए। यह वारदात उस वक्त हुई जब सुमित घर लौट रहा था।
सुमित बरौला के कल्याण कुंज इलाके में रहता है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
काम नहीं आ रही ग्रेडिंग प्रणाली