अभिनेत्री एवं निर्माता प्रियंका चोपड़ा की ‘पहुना- द लिटिल विजिटर्सÓ ने जर्मनी में श्लिंगेल अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में दो पुरस्कार जीते हैं। यह बच्चों पर आधारित फिल्मों का महोत्सव है। फिल्म ने यूरोपीय चिल्ड्रेंस फिल्म अवॉर्ड जीता और द प्रोफेशनल जूरी फीचर फिल्म इंटरनेशनल कैटेगरी के लिए स्पेशन मेंशन मिला। फिल्म को दो अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक चले फिल्मोत्सव में दर्शकों से काफी सराहना मिली। फिल्म ने छह अक्टूबर को पुरस्कार जीता। ‘पहुना – द लिटिल विजिटर्सÓ तीन नेपाली बच्चों की कहानी है, जो अपने मां-बाप से बिछुड़ जाते हैं। इस फिल्म का निर्माण प्रियंका और उनकी मां मधु चोपड़ा के बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स (पीपीपी) तहत हुआ है।