त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे इसके लिए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने स्वंय भ्रमण शुरू कर दिया है। उनके साथ लव कुमार ज्वाइंट सीपी, नोएडा जोन व सेंट्रल नोएडा जोन के डीसीपी मौजूद रहे। इस दौरान सेक्टर-26 स्थित कालीबाडी मंदिर व पतवारी स्थित दुर्गा मंदिर का भ्रमण किया गया। दोनों मंदिरों में फायर व्यवस्था को चेक किया गया एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरूण कुमार को पुख्ता इंतजाम रखने, किसी भी आपातकालीन स्थिति में तैयार रहने हेतु निर्देशित किया गया। मंदिरों के आसपास सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखने, यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करने हेतु ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात करने, प्रभावी गश्त करने, स्ट्रीट क्राइम रोकने, पीआरवी वाहनों को आसपास तैनात करने, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने व उनकी चेकिंग करने, महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला सुरक्षा इकाई में नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों द्वारा गश्त करने के निर्देश दिये गए। मंदिर में अंदर आने व बाहर जाने वाले रास्तों पर सुरक्षाकर्मी तैनात करने, भीड को कंट्रोल करने हेतु व्यवस्था बनाने, लोगों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम बनाने व पुरूषो और महिलाओं की लाइन हेतु बेरिकेंडिग लगवाने के निर्देश भी दिए।
’मंदिर परिसर के बाहर आसपास के क्षेत्र में प्रभावी गश्त हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया जिससे स्नैचिंग या चोरी की घटनाओं पर पूर्णतय रोकथाम लगी रहे। बाहर की तरफ ट्रैफिक के लिए पार्किंग व्यवस्था बनाने, जाम ना लगने देने व अतिक्रमण कंट्रोल करने व बिजलीध्लाइट की व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।’
’पुलिस कमिश्नर द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डीएनडी फ्लाई ओवर का भी भ्रमण किया गया। उनके द्वारा वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों व ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को प्रत्येक संदिग्ध वाहनों की तलाशी लेने, जाम को कंट्रोल करने, एक पुलिस बूथ बनाने हेतु डीसीपी नोएडा व डीसीपी ट्रैफिक को निर्देश दिए गए।