इस साल रुपए में 10फीसदी की गिरावट, एशियाई करंसी में सबसे खराब प्रदर्शन
मुंबई। एक डॉलर मंगलवार को 70 रुपए का हो गया। कारोबार के दौरान रुपए ने 70.09 का सबसे निचला स्तर छुआ। हालांकि, डॉलर के मुकाबले रुपए की ओपनिंग 0.2फीसदी ऊपर 69.78 पर हुई। लेकिन, कुछ ही देर में गिरावट आई और यह पहली बार 70 के पार चला गया। रुपया सोमवार को 69.93 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था।
तुर्की के आर्थिक संकट का असर दूसरे देशों के वित्तीय हालात पर भी पड़ सकता है। इस आशंका से लगातार दूसरे दिन रुपए में तेज गिरावट आई। यह सोमवार को 1.10 रुपए टूट गया। यह 5 साल में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट रही। इससे पहले अगस्त 2013 में रुपया एक दिन में 148 पैसे कमजोर हुआ था। विश्लेषकों के मुताबिक ट्रेड वॉर की वजह से भारत समेत सभी एशियाई देशों की मुद्राओं पर खराब असर पड़ा है।