अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने फिल्म ‘जीरोÓ की शूटिंग खत्म करने के बाद फिल्म की पूरी टीम का आभार जताया है। अनुष्का ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘जीरोÓ इज ऑल हार्ट। ‘जीरोÓ अद्भुत लोगों की कहानी है। अनुष्का ने यह संदेश शाहरुख और निर्देशक आनंद एल. राय की एक तस्वीर के साझा किया। फिल्म में कैटरीना कैफ भी हैं। अनुष्का ने लिखा,आनंद एल.राय और शाहरुख खान को प्यार और कैटरीना कैफ अद्भुत हैं। ‘जीरोÓ की शूटिंग पूरी हुई। ‘जीरोÓ के फर्स्ट लुक में शाहरुख बौने शख्स के किरदार में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।