जितेंद्र सिंह के लिए वोट मांगने आए शिवपाल यादव के पुत्र

नोएडा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह के प्रचार के लिए आज शिवपाल यादव के बेटे एवं राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव नोएडा के विभिन्न इलाकों में रोड शो करेंगे। इसके अलावा होशियारपुर, सरफाबाद, सोरखा, गढ़ी चौखंड, बहलोलपुर, चोटपुर कॉलोनी आदि इलाकों से गुजरते हुए जनता को संबोधित करेंगे।
खबर लिखे जाने तक आदित्य यादव के हेलीकॉप्टर को सेक्टर-80 में उतरने का सिग्नल नहीं मिल पा रहा था। सैकड़ों के लोग इंतजार कर रहे थे।

यहां से शेयर करें