नोएडा। गिरते भू-जल स्तर को बचाने के लिए प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने रेन हार्वेस्टिंग की शुरुआत प्राधिकरण कार्यालय से ही कर दी है।
प्राधिकरण कार्यालय में जल संचयन के लिए तैयारी हो चुकी है। बारिश होगी तो पानी अब इधर-उधर जाने की बजाय सीधे जमीन में ही जाएगा। जिससे भूजल स्तर बढ़ सकेगा।
उल्लेखनीय है कि सीईओ ने चार्जा संभालते ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था कराने की बात कही थी। अब प्राधिकरण कार्यालय में गड्ढा खोदकर पूरी विधि के साथ रेन वॉटर हार्वेस्टर की व्यवस्था कर दी गई है।