1 min read

Noida: कांग्रेस के दो नेताओं के काटे पर,जानें पूरा मामला

कांग्रेस पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा के दो नेताओं के पर काट दिये है। दोनों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है । निष्काशित किए गए नेता निठारी निवासी पूर्व पीसीसी सदस्य प्रमोद शर्मा व मोरना निवासी पूर्व महानगर उपाध्यक्ष अशोक शर्मा हैं । दोनों पर ही पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का गंभीर आरोप है । कांग्रेस पार्टी के एक सीनियर नेता ने बताया कि पार्टी में लंबे समय से अनुशासनिक कार्रवाई लंबित थी ।
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हमें जानकारी मिली थी कि पार्टी के कुछ पदाधिकारी अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए काम कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का नुकसान करने का प्रयास कर रहे हैं । ऐसी लोगों पर पार्टी द्वारा कार्रवाई करना आवश्यक था लेकिन प्रदेश स्तर पर संगठन में बदलाव के चलते इस काम में देरी हो गई। अब जब नए प्रदेश अध्यक्ष व प्रांतीय अध्यक्षों की नियुक्ति हो गई है तो संगठन को मजबूत करने व पार्टी विरोधी तत्वों को बाहर करने का काम शुरू हो चुका है । रामपुर में कांग्रेस नेता नवाब काजिम अली को भाजपा उम्मीदवार का समर्थन करने पर पार्टी से निष्कासित किया गया । ऐसे में कांग्रेस पार्टी लंबे समय बाद अनुशासन को ले कर सख्त नजर आ रही है ।

यहां से शेयर करें