जम्मू बस स्टेशन के पास धमाका पांच घायल, पुलिस टीम मौके पर


जम्मू। हाई अलर्ट पर चल रहे जम्मू में गुरुवार को एक बस स्टैंड पर ब्लास्ट होने से 5 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके को खाली कराकर जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार गुरुवार को भीड़-भाड़ वाले इलाके में बसे बस स्टेशन में एक बस के पास में धमाका हुआ। धमाके की वजह से वहां पास में मौजूद 5 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सूत्रों के अनुसार एक संदिग्ध हमलावर ने ग्रेनेड से हमला किया और मौके से फरार हो गया। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पूरे राज्य में हाई अलर्ट है।

और इसके बीच गुरुवार को जम्मू में बस स्टैंड पर हुए बम ब्लास्ट के बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

यहां से शेयर करें

46 thoughts on “जम्मू बस स्टेशन के पास धमाका पांच घायल, पुलिस टीम मौके पर

  1. Hearing the name of Ophirok, Prosis s face showed a very regretful look Oh, I knew he had also entered the sanctuary, I really should have a good fight with him, The sky outside the window gradually beta blockers dry eyes darkened, and slowly the whole room fell into darkness finasteride receding hairline FCV is also involved in chronic gingivitis

Comments are closed.