छात्रा से गैंगरेप कर बाजार में फेंककर आरोपी हुए फरार, लड़की ने लोगो से की मदद की गुहार…

सहारनपूर थाना गंगोह क्षेत्र की किशोरी गंगोह के एक इंटर कालेज में 11वीं की छात्रा है। सोमवार दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रा अपने घर जाने के लिए निकली तो उसने देखा कि गांव के दो युवक बाइक लिए वहा खड़े हुए थे। उन्होंने छात्रा को घर तक छोड़ने की बात कही। पहचान होने के चलते छात्रा उनके साथ बाइक पर बैठ गई। इसके बाद युवक छात्रा को गुमराह कर एक सुनसान जगह पर ले गए। वहा पहले से ही तीन और युवक वहा मौजूद थे। वहां पांचों युवकों ने छात्रा के साथ गैंगरेप किया और युवक छात्रा को गंगोह के बीच बाजार शिव चौक पर फेंककर फरार हो गए।

छात्रा बदहवास हालत में इधर-उधर दौड़ने लगी। चौक पर तैनात पुलिस ने छात्रा को उस हालत में देखा और वह छात्रा को थाने ले गए और वहा जाकर बात कि। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दो नामजद समेत पांच युवकों के खिलाफ तहरीर दी। गैंगरेप की घटना के बाद पुलिस अफसरों में खलबली मच गई। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर नामजद दो को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी सहारनपुर डॉ.विपिन ताडा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गैंगरेप का मामला संज्ञान में आया है। परिजनों की तहरीर पर दो युवकों को नामजद करते हुए पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाकी के तीन की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हैा

और पढें:https://jaihindjanab.com/ncrtc-82-km-long-rapidx-train-service-will-start-soon-between-delhi-ghaziabad-meerut/

यहां से शेयर करें