1 min read

गाड़ी चोरी की रिपोर्ट दर्ज न करने पर हंगामा

नोएडा। सेक्टर 12 से फॉच्र्यूनर गाड़ी चोरी चली गई। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई। लेकिन पुलिस ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके बाद कुछ युवकों ने हरिदर्शन चौकी पर जाकर हंगामा किया। इतना ही नहीं चौकी इंचार्ज से अभद्र व्यवहार भी किया। हालांकि जब पीडि़तों से पूछा तो उन्होंने कहा कि चौकी इंचार्ज चोरी के मामले में कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे की वीडियो बनाई है। पुलिस ने दो युवकों को पकड़ कर शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार शारिक अहमद ने अपने दोस्त विकल सिंह की गाड़ी कहीं जाने के लिए मांगी थी। रात में लौटते वक्त शारिक देरी से घर पहुंचा तो वह गाड़ी वापस नहीं दे पाया। उसने अपने घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर दी। उस रात को चोरों ने गाड़ी उड़ा ली।

फॉर्चूनर गाड़ी जब झज्जर टोल प्लाजा से निकली तब विकल सिंह के पास मैसेज आ गया। इस बात को लेकर शारिक कुछ साथियों के साथ चौकी पहुंचा और उसने पुलिस को बताया। पुलिस ने कहा ठीक है देखते हैं लेकिन शारिक के साथ वाले उग्र हो गए और उन्होंने चौकी इंचार्ज के साथ का अभद्र व्यवहार किया।

यहां से शेयर करें

37 thoughts on “गाड़ी चोरी की रिपोर्ट दर्ज न करने पर हंगामा

Comments are closed.