नोएडा। थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 29 स्थित गंगा शॉपिंग कंपलेक्स में देर रात चोरों ने कई दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए का सामान उड़ा लिया। चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज लेकर चोरों की तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि रोज की तरह जब दुकानदार दुकानें बंद करके घर गए थे। तब चोरों ने ताले तोड़े और दुकान से सामान लेकर चले गए हालांकि गंगा शॉपिंग कंपलेक्स में ही पुलिस चौकी भी बनी है मगर पुलिस को भनक तक नहीं लगी।