नोएडा। मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या के बाद अलग-अलग जेलों में बंद नामी बदमाशों के बीच डर का माहौल है। जिले के नामी बदमाश कुलवीर भाटी की पत्नी श्रीमती बिरेश ने उनकी हत्या की आशंका जताई है। कोर्ट में उन्होंने अर्जी दी है कि जिले के एसएसपी ने कुलवीर भाटी की सुरक्षा में ढील दे दी है। शुरुआत में पेशी के दौरान कुलवीर भाटी को पूरी सुरक्षा दी जाती थी। कुलवीर की पत्नी ने अर्जी में कहा है कि सुंदर भाटी एवं उनके गैंग से कुलवीर भाटी की दुश्मनी चल रही है। जिसके चलते सुंदर भाटी या उनका गैंग कुलवीर की हत्या कर सकता है। जिला अदालत में सुनवाई के दौरान पिछले 3 बार से कुलवीर को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही है। उन्होंने एसएसपी पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में एसीजेएम तृतीय के यहां 19 जुलाई को इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है।
जेल बंद बदमाशों को सता रहा डर
गौतमबुद्ध नगर में भी हो सकती मुन्ना बजरंगी जैसी हत्या