नोएडा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जय हिन्द जनाब से डॉ अजय पाल ने कहा कि बदमाशों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बीती रात थाना सेक्टर 20 पुलिस ने पीएनबी में गार्डों की हत्या करने वालों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है वहीं ग्रेनो वेस्ट स्थित ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। बदमाशों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा उसके लिए पुलिस हर संभव कार्रवाई कर रही है।