कार शोरूमों पर चला सिटी मजिस्ट्रेट का डंडा

नोएडा। गोल चक्कर से लेकर झुंडपुरा तिराहे तक उद्योग मार्ग पर बने कार शोरूम के बाहर की गई कार पार्किंग जाम का सबसे बड़ा कारण बनी है। कार शोरूम मालिकों को सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से नोटिस भेजे गए थे लेकिन गाडिय़ां नहीं हटाई।
नए सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा ने बीते दिन शोरूम के बाहर खड़ी गाडिय़ों को क्रेन लगवा कर हटवा दिया। इतना ही नहीं इन गाडिय़ों पर जुर्माना भी लगाया गया। कुल 133 पर कार्रवाई हुई जिसमें आठ गाडिय़ां सीज की गई हैं। प्राधिकरण की ओर से यह सभी भूखंड औद्योगिक इस्तेमाल के लिए आवंटित किए गए थे। लेकिन इन सभी में वाणिज्यिक गतिविधियां चल रही हैं, जिसके चलते प्राधिकरण को भी राजस्व की भारी हानि हो रही है । मगर प्राधिकरण की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।

यहां से शेयर करें