नोएडा। मैसर्स प्लास्टिक प्रोसेज प्लाट नं0 ए-24 विशेष आर्थिक क्षेत्र फेस-2 नोएडा में कार्यरत 22 वर्षीय श्रमिक आरिफ अंसारी पुत्र हनीफ अंसारी दिनांक 26 सितम्बर को प्रबन्धन की लापरवाही से कार्य स्थल पर घटी दुर्धटना में मृत्यु हो गयी। प्रबन्धकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर मजदूरों ने कम्पनी पर हंगामा किया और मजदूर संगठन सीटू ने श्रम विभाग/जिला प्रशासन से दोषी कारखाना प्रबन्धक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ मृतक श्रमिक के परिवार को कर्मकार प्रतिकर अधिनियम के तहत हित लाभ दिलवाने तथा उसके परिवार के सदस्य को स्थायी नौकरी तथा पत्नी को आर्थिक मदद व पेंशन दिलवाने की मांग किया मौके पर पहुॅचे नगर मजिस्टेऊट एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा एवं मजदूर से उक्त मांगों का पूरा करवाने का आश्वासन दिये जाने के बाद ही मजदूरों ने शव को पोस्टमार्डम हेतु जाने दिया गया।