Illegal Construction: इन इमारतों पर प्राधिकरण ने लिख दिया अवैध अब तोड़ने की तैयारी
1 min read

Illegal Construction: इन इमारतों पर प्राधिकरण ने लिख दिया अवैध अब तोड़ने की तैयारी

Illegal Construction: नोएडा प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध इमारतों और भू माफियाओं के खिलाफ़ कार्रवाई की जा रही है। प्राधिकरण उन सभी भू माफियाओं को चिन्हित कर रहा है जो अलग अलग गांव में प्राधिकरण की अधिसूचित ज़मीन को मिलीभगत कर बेच रहे हैं। गांव हाजीपुर में निर्माणाधीन मार्केट को प्राधिकरण ने अधिसूचित जमीन पर होने के कारण अवैध करार दिया। ये हैं मार्केट खसरा नंबर 513 में बनाई जा रही है जो व्यक्ति इसका निर्माण करा रहा है। प्राधिकरण की ओर से उसके खिलाफ़ भी एफआईआर कराई गई। बरौला में हनुमान मूर्ति के पास प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई की जा रही है। प्राधिकरण की टीम ने यहाँ शोरूम के लिए बनाई जा रही कई इमारतों को अवैध करार देते हुए उन्हें सील कर दिया इतना ही नहीं जहा पर शोरूम चल रहे थे उन बिल्डिंग्स में अवैध निर्माण लिख दिया गया। इससे पहले भी प्राधिकरण ने अलग अलग स्थानों पर अधिसूचित जमीन पर किए जा रहे निर्माण पर बुलडोजर चलाया। अब देखना ये है कि जो ये अवैध निर्माण हो चुकें हैं प्राधिकरण उन्हें कब तक तोड़ेगा।

 

यह भी पढ़े : Lok Sabha Election: आखिरी चरण की वोटिंग, पीएम समेत कई दिग्गजों की दांव पर साख

यहां से शेयर करें