कनिष्ठ सहायकों को पदोन्नति कर बनाया सहायक

नोएडा।  प्राधिकरण में 24 कनिष्ठ सहायकों को पदोन्नति कर सहायक के पद पर तैनात किया गया है। इन लोगों का पद के साथ-साथ वेतनमान भी बढ़ा है। इस क्रम में राजीव कुमार वर्मा, श्रीमती विजय बाला शर्मा, गजेन्द्र सिंह, श्रीमती मनोहर देवी, हिमांशु अत्री, श्रीमी रुचिका, श्रीमती सारिका चौधरी, गुलाबचंद्र, श्रीमती कल्पना, दीपक कुमार, शाहिद अली, अजय प्रताप सिंह, श्रीमती अंजू बाला, अनिल कुमार, श्रीमती संघ्या रानी, आनंद राव अशोक, श्रीमती परवेश कुमारी, श्रीमती ममता रानी, मुकेश कुमार, रोहित श्रीवास्तव, ईशान जैन, कुमारी पारुल अत्री, श्रीमती पूनम कश्यप, प्रमोद कुमार आदि को पदोन्नति मिली है।
वहीं विभागीय पदोन्नति समिति पर सीसीईओ ने श्रीमती पिस्ता देवी, श्रीमती रामवती, कैलाशी देवी और श्रवण कुमार चौहान को पदभार ग्रहण करने से अब वेतनमान में बढ़ोत्तरी हुई है। इनके साथ-साथ मुकेश चंद्र जैन, रोशनलाल गुप्ता और सुनिल कुमार को भी पदोन्नति मिली है। बीरबल शर्मा, बीएस अवाना, आरके कश्यप, अशोक कुमार शर्मा, राधेश्याम शुक्ला, कुलवीर सिंह, मूर्ति देवी, गोपाल सिंह चिलवाल, राजेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र पाल सिंह, ओम प्रकाश की भी पदोन्नति हुई है।

यहां से शेयर करें