नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आज यानी 24 जुलाई, 2018 को एसबीआई जूनियर असोसिएट क्लर्क प्रीलिमिनरी एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। पहले अटकल लगाई गई थी कि रिजल्ट 18 जुलाई को आएगा लेकिन अनुमान सही नहीं निकला। छात्र अपना रिजल्ट एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in/careers पर देख सकते हैं। एसबीआई जेए क्लेरिकल प्रीलिमिनरी एग्जाम का आयोजन 23, 24 और 30 जून को किया गया था। प्रीलिमिनरी एग्जाम करने वाले छात्र अब जेए क्लर्क मेन एग्जाम में बैठेंगे।