इमरान के साथ बाजवा भी आज पहुंचेंगे करतारपुर, सिद्धू फिर मिल सकते हैं गले

नई दिल्ली। पाकिस्तान में आज करतारपुर साहिब कॉरिडोर की आधारशिला रखी जाएगी। प्रधानमंत्री इमरान खान इसकी नींव रखेंगे। भारत की ओर से दो केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप पुरी कायक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तान रवाना हो गए हैं।

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप पुरी ने अटारी-वाघा सीमा को पार किया और वह कार्यक्रम में शामिल होंगे। दूसरी ओर, पाक प्रधानमंत्री इमरान खान दोपहर डेढ़ बजे करतारपुर पहुंचने वाले हैं। इस कार्यक्रम में पाक सेना प्रमुख जनरल बाजवा भी शामिल होंगे।

पाकिस्तानी सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने ट्वीट कर जान कारी दी कि पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। बाजवा के कार्यक्रम में आने से एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्दू के साथ मुलाकात की संभावना बढ़ गई है।

यहां से शेयर करें