अव्यवस्था से बदहाल सेक्टर-18

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने मल्टी लेवल पार्किंग और डीएलएफ मॉल के बीच फुट ओवर ब्रिज बनाने पर चल रही प्रक्रिया पर व्यापार मंडल समिति सेक्टर-18 मार्केट प्राधिकरण के कार्य से सहमत नहीं है। व्यापार मंडल समिति के महासचिव गूड्डू यादव ने बताया कि पूर्ण विकास हो और सबसे ज्यादा अट्टा मार्केट के कट बंद होने के कारण भी यहां लोगों का फुट फॉल कम हुआ है। उसके लिए फुटओवर ब्रिज बनाने की पहले ज्यादा जरूरत थी हम पहले से सेक्टर 18 के व्यापारी कई अव्यवस्थाओं से परेशान हैं। उसके ऊपर इतने बड़े मॉल्स पर मेहरबान प्राधिकरण हम व्यापारियों का उत्पीडऩ कर रही है।

सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन भी समुचित सेक्टर-18 में जगह होने के बावजूद एक छोटे से जगह चिन्हित कर ग्रेट इंडिया पैलेस को फायदा पहुंचाने के लिए नजदीक बनाया गया था। अब यह पार्किंग मॉल ऑफ इंडिया को समर्पित करने की प्राधिकरण में व्यवस्था की जा रही है।

मॉल्स की वजह से व्यापारियों के काम धंधे चौपट पड़े है। ऊपर से प्राधिकरण की अनदेखी ग्राहकों को यहां लाने की बजाए वापस ले जा रही है। सीवर लाइन डाली जा रही है जिससे सभी सड़के गड्ढों में तब्दील हो गई है।

-गूड्डू यादव

 

प्राधिकरण के अधिकारियों से अपनी व्यापारियों की चिंता को अवगत कराना चाहता हूं। हर जगह सेक्टर 18 अवरुद्ध पड़ा है। उसको पहले विकास के माध्यम से पटरी पर लाएं जिससे यहां का व्यापार बढ़ा सकें। इस दौरान मंडल प्रतिनिधि एचके दुआ, सिंगल साहब (सिंगल इलेक्ट्रिकल) मुस्तफा जी (बोन बोन )पीके अरोरा (दूसरी महफिल रेस्टोरेंट) अजीम अली (द गिलबर्ट) सुनील गुंबर (गोला सिजलर) अरुण अरोरा (जोडियक )रोहित (नाथू स्वीट्स )तरुण बत्रा (चेम्स स्पोर्ट्स) अनुपम शर्मा (एडवोकेट) राजेश अवाना अध्यक्ष अट्टा मार्केट राजेश गुप्ता (एंपोरियम वॉच) सुशील चौहान, हरिओम यादव (गोल्फ व्यू स्टेट )करण दुआ (डिवाइस मार्ट) मोटवानी,रूदेश चौहान व अन्य व्यापारियों के साथ व्यापार मंडल समिति महासचिव गुड्डू यादव मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें