अप्पू घर में छापा,अवैध रूप से पिलाई जा रही थी शराब
नोएडा। सेक्टर 38 स्थित अप्पू घर में देर रात आबकारी विभाग ने छापा मारकर अवैध रूप से पिलाई जा रही शराब पकड़ ली। ग्रेट इंडिया मॉल प्रबंधन ने इससे अपना पल्ला झाड़ लिया है। मॉल के सिक्योरिटी हेड विरेंद्र त्यागी ने बताया कि वल्र्ड्स ऑफ वंडर का नाम बदनाम करने के लिए लिया जा रहा है। जबकि पार्टी का आयोजन वल्र्ड्स ऑफ वंडर में नहीं बल्कि यहां बाहर की ओर बने अप्पू घर में किया जा रहा था।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिन लोगों के पास लिकर लाइसेंस नहीं है उन स्थानों पर विभाग की टीम हमेशा निगाह रखती है। बीती रात टीम को खबर मिली कि वल्र्ड्स ऑफ वंडर के पास बने गेमिंग जोन अप्पू घर में बिना लाइसेंस लिए शराब पिलाई जा रही है, तभी छापा मारा गया और यहां से अप्पू घर के मैनेजर विकास भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा 75 बोतल बियर की तथा 10 बोतलें महंगी शराब की बरामद की गई। ज्यादातर बोतलें दिल्ली से लाई गई थी।