प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) हमेशा सुर्खियों में रहते हैं और रहे भी क्यों ना वह जहां भी जाते हैं स्थानीय जनता को अपने संवाद के जरिए उनकी समस्याओं के जरिए सीधे खुद से जोड़ लेते हैं। इस बीच वो चुनाव प्रचार करना भी नहीं भुलते। राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग होनी है और चुनाव प्रचार 23 नवंबर को थम गया। मगर मथुरा पहुंचकर प्रधानमंत्री ने राजस्थान चुनाव पर ही निशाना साधा। पीएम मोदी का ये स्टाइल दूसरे दलों को काफी परेशान करता है। वे जहां भी जाते है चुनाव प्रचार करना नही भूलते।
आपको बता दे की श्रीकृष्ण भक्त मीराबाई की 525वीं जयंती पर मथुरा में मीराबाई जन्म उत्सव आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की। उन्होंने इस दौरान मीराबाई का डाक टिकट और सिक्का जारी किया। उन्होंने मीराबाई के चरित्र का जमकर गुणगान करते हुए कहा, कि नारी का आत्म बल पूरे समाज को दिशा देने का काम कर सकता है। पीएम का यह है बयान राजस्थान की जनता के लिए वसुंधरा राजे के सीएम उम्मीदवारी के संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के बिना 84 कोस बृज पूरा नहीं होता। मीराबाई ने राजस्थान को बृज और गुजरात से जोड़ा था। उन्होंने राजस्थान में जन्म लिया बृज में भक्ति की और गुजरात में जाकर श्री कृष्णा में विलीन हो गई। बृज को बेशक कन्हैया की धरती कहा जाता है मगर यहां सरकार राधा रानी की चलती है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में इस तरह से राजस्थान की जनता पर ही सीधे निशान साधा है ताकि चुनाव में भाजपा को बढ़त मिल सके।