युवक की तालाब में डूबने से मौत: पुलिस-गोताखोर की टीम शव की तलाश में जुटी

Greater Noida News।  थाना सूरजपुर क्षेत्र के ग्राम खेड़ी भनोता  के पास बने मंदिर के पीछे तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी मौके पर थाना पुलिस और गोताखोर की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है खबर लिखे जाने तक शव नहीं मिल पाया।
ADCP Central Noida डॉ राजीव दीक्षित ने  बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खेड़ी भनोटा के तालाब में एक युवक डूब गया है उक्त सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे तो उन्होंने पाया कि   ग्राम खेड़ी भनोता के मंदिर के पीछे बने तालाब में एक युवक डूब गया वह अपने साथियों के साथ कबड्डी खेल कर आया था और तालाब में हाथ, पैर धोने लगा था, तभी घटना हुई, इसकी सूचना किसी ने थाना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और गोताखोरों की टीम उसके शव की खोज में जुटी हुई है,  मृतक की पहचान प्रशांत 18 वर्ष पुत्र अजब सिंह उर्फ अज्जू निवासी खेड़ी गांव बताई गई है। घटनास्थल पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। खबर लिखे जाने तक शव नहीं मिल पाया।  घटना के बाद दोनों गांव के लोग बाहर आ गए और वह भी शव का तालाब से निकालने का इंतजार कर रहे थे। वही मौके पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।

यहां से शेयर करें