Greater Noida News: खुद को पंडित बताकर 11000 रुपये ठगें, देखें क्या बनाया बहाना
1 min read

Greater Noida News: खुद को पंडित बताकर 11000 रुपये ठगें, देखें क्या बनाया बहाना

Greater Noida News: मुर्शदपुर गांव के किसान के साथ ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठग ने खुद को घर में हवन करने वाला पंडित बताकर किसान से 11 हजार रुपये ठग लिए। ठगी के बारे में पता चलने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़े : Greater Noida Authority: निरीक्षण के दौरान ओएसडी को मिला कूड़ा तो कंपनी पर लगाया पचास हजार का जुर्माना

पुलिस के मुताबिक मुर्शदपुर गांव के सेवन कुमार ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसके भाई के पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा कि वह उनके घर में हवन करने वाला पंडित बोल रहा है। उसे अपने घर 32 हजार रुपये भेजने हैं, लेकिन उसे मोबाइल से पैसे भेजने नहीं आते। उसने पीड़ित के खाते में 32 हजार रुपये भेजने का झांसा दिया। कथित पंडित के झांसे में आकर पीड़ित ने अपने भाई से पंडित द्वारा बताए गए नंबर पर पहले 11 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए। खाते से पैसे कटने का मैसेज आया तो पता लगा कि 32 हजार खाते में आए नहीं है और 11 हजार कट गए हैं। इसके बाद पीड़ित को ठगी का पता चला। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें