Noida News: जिम्स नोएडा (डीआईएचई) और सीआईआई-युवा इंडियन्स के संयोजन में राष्ट्रीय स्तर पर “फ्यूचर 4.0” के पहले फेज का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस दौरान युवा प्रतिभाशाली और कामयाब नव युवकों-युवतियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आई केयर अस्पताल में लम्बे समय तक अपनी सेवाएं दे चुके फराज मिर्जा को पीआर के क्षेत्र में कुल नेतृतव के लिए सम्मान मिला। बॉकमाई पीआर फराज मिर्जा नोएडा में अपने अच्छे व्यवहार के लिए भी जाने जाते है। वही निखिल जैन, संस्थापक, सक्षम प्लंबिंग सॉल्यूशंस, चेयर युवा, वाईआईआई नोएडा, प्रीति अग्रवाल, संस्थापक, द कैटलिस्ट, चेयर युवा, वाईआईआई नोएडा, अंकुश मदान, संस्थापक, ओप्युलेंस वेल्थ, को-चेयर, वाईआईआई नोएडा, हाविश मदहवापद्धी, संस्थापक हाविश एम कंसल्टिंग, निशांत बंसल, संस्थापक, संस्थापक, नयनतारा, चेयर, हेल्थ वाईआईआई नोएडा इस आयोजन में बतौर अतिथि शामिल हुए। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजीव कुमार ने टीम युवा इंडिया और युवा की नोडल अधिकारी डॉ वंदना गौर को बधाई का पात्र बताया।
कार्यक्रम में कॉलेजों से आए अतिथियों का स्वागत किया और इस आयोजन में आए सभी विद्यार्थियों को इसी तरह कर्मठता से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मैनेजमेंट विभाग के अध्यक्ष डॉ सुमित अग्रवाल ने ऐसे आयोजनों को समय की जरूरत बताया। इस महत्वपूर्ण आयोजन ने वर्तमान समय दो सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कियारू सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य। छात्रों ने मानसिक स्वास्थ्य, ड्रग एब्यूस, सड़क सुरक्षा आदि जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
ऊपर नीचे असली नोट लगाकर बीच में लगाता था कागज की गड्डी, ऐसे बनाते थे लोगों को बेवकूफ