तालाब में नहाते समय युवक की डूबने से हुई मौत

baghpat news : बाइक सवार दो युवक तालाब में नहाने गए थे । जिसमें एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दूसरे युवक द्वारा शोर मचाने पर इकट्ठा हुई भीड़ में घंटो मशक्कत कर तालाब से युवक के शव को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।

baghpat news :

जानकारी के अनुसार बागपत कोतवाली क्षेत्र के सूरजपुर महनवा गांव  Surajpur Mahanwa Village में बाइक सवार दो युवक गांव में आए हुए थे। दोनों युवक गांव के तालाब में नहाने के लिए चले गए। जिसमे एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों में एक युवक मंदबुद्धि है। हालांकि दोनों ही युवक की कोई पहचान नहीं हो पाई है। जबकि शोर मचाने वाला युवक मंदबुद्धि बताया जा रहा है जो अपनी पहचान भी नहीं बता रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तालाब से निकाले गए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। हालांकि बागपत पुलिस इंस्पेक्टर राकेश शर्मा का कहना है कि, युवक की शिनाख्त करने के बाद मृतक युवक के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

baghpat news :

यहां से शेयर करें