Swami Vivekananda Jayanti 12  को  यंग इंडिया रन कार्यक्रम
1 min read

Swami Vivekananda Jayanti 12 को यंग इंडिया रन कार्यक्रम

Swami Vivekananda Jayanti भारतीय जनता युवा मोर्चा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी को यंग इंडिया रन कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। यंग इंडिया रन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजयुमो जिला पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि भाजयुमो पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष सुखविंदर सोम तथा यंग इंडिया रन की प्रदेश सह संयोजक भाजयुमो प्रदेश मंत्री अंजलि चैहान उपस्थित रहीं।।
सुखवेंद्र सोम ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी तथा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
मैराथन दौड़ प्रतियोगिता नोएडा स्टेडियम गेट नंबर 4 से आरंभ होकर नोएडा सिटी सेंटर से होते हुए वापस नोएडा स्टेडियम गेट नंबर 4 पर मैराथन का समापन होगा।

यह भी पढे: Noida : बटन दबाते ही मिलेगा पुलिस का रिस्पांस

Swami Vivekananda Jayanti: अंजली चैहान ने बताया कि विवेकानंद जी सदैव से ही युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं और इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए भाजयुमो ने इस प्रतियोगिता के आयोजन का लक्ष्य रखा। हजारों की संख्या में युवा इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, रामनिवास यादव ने बताया कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अधिक से अधिक युवाओं का पंजीकरण करवा रहे हैं साथ ही जिले में रहने वाले प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों धावकों को भी आमंत्रित कर रहे हैं व कई खिलाड़ियों एवम प्रतिभाशाली युवाओं से मिलकर उन्हें मैराथन में आने का आग्रह किया कि वह इस मैराथन में हिस्सा लेकर स्वस्थ एवं सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। जो भी युवा इस समाचार को पढ़ रहे हैं उन सभी से यह अनुरोध है कि वह मैराथन में अवश्य प्रतिभागी बने
जो भी प्रतिभागी इस आयोजन में प्रतिभाग करना चाहता है वह ीजजचेरूध्ध्कवजववा.पद पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते ही जिले वाले कॉलम में उत्तर प्रदेश नोएडा महानगर भरे अधिक जानकारी के लिए 9871610974 पर संपर्क करेंगे । इस मौके पर भाजयुमो अध्यक्ष रामनिवास यादव, जिला महामंत्री प.अनुज प्रधान ,मोहित शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र जोगी, नवीन मिश्रा ,मीडिया प्रभारी अर्पित मिश्रा शोध विभाग प्रमुख कौशलेंद्र प्रताप सिंह जिला मंत्री सत्यम सिंह तुषार गोयल कोषाध्यक्ष संजय चैधरी विनय कुमार नरेंद्र पाल सिंह संदीप अवाना मयंक सिंह राजेश शाह, विक्की दास आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

यहां से शेयर करें