मदरर्स डे पर जीआईपी मॉल के वाटरपार्क में ऐसा ऑफर जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान

GIP Mall’s water park Latest Offer: नोएडा के सेक्टर 38 ए स्थित जीआईपी वर्ल्डस ऑफ वंडर वाटर पार्क में मातृ दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया। वाटर पार्क की कंसर्ट लॉन को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया था। महिलाओं के लिए विशेष खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें लेमन रेस, मेक अप प्रतियोगिता व अन्य गेम्स कराए गए। कॉन्सर्ट लॉन को एक मेले का रूप दिया गया जिसमें खेलों के अलावा मैजिक शो, मणिपुर से आए कलाकारों ने आश्चर्यजनक करतब दिखाकर दर्शकों का मन मुग्ध कर दिया। पंजाबी कलाकारों ने बहुत ही सुंदर भांगड़ा और गिद्दा प्रस्तुत किया।

जीतने वालों को मिले ईनाम
बता दें कि अंत में विजेताओं को जिसमें प्रथम विजेता को फोन, द्वितीय विजेता को माइक्रोवेव ओवन और तृतीय विजेता को जूसर मिक्सर ग्राइंडर उपहारस्वरूप दिए गए इसके अतिरिक्त अन्य प्रतियोगियों को भी पुरस्कृत किया गया। मादरर्स डे की उपलक्ष्य में 11 मई से 16 मई तक वाटर पार्क टिकट पर 50%  की छूट दी जा रही है।

जीआईपी मॉल बना लोगो आकर्षण का केंद्र

नोएडा का जीआईपी मॉल लोगो के लिये बना आकर्षण का केंद्र जीआईपी मॉल के गार्डन गेलेरिया में बड़े बड़े रेस्टोरेंट है। जिसके चलते एनसीआर से ही नहीं दूर दूर से लोग गार्डन गेलेरिया मॉल में आते है। वहीं वाटरपार्क में अलग अलग प्रोग्राम होने के चलते शानदार राइड्स है। जिसके चलते जीआईपी मॉल में दूर दूर से लोग यहाँ घूमने आते हें और मनोरंजन करते है।

यहां से शेयर करें