Greater Noida News: दीपावली के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रदेश के पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का आयोजन लोक भवन लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट गौतमबुद्ध नगर के एन.आई.सी. सभागार में जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया, जिसे अधिकारियों, लाभार्थियों और उपस्थित जनसमूह ने देखा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित कर योजना का लाभ उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने माताओं और बहनों के जीवन में सुख, सम्मान और सुविधा बढ़ाई है। दीपावली पर मिलने वाली यह गैस सब्सिडी सरकार की जनकल्याणकारी सोच का प्रतीक है।
प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी स्मृति गौतम ने बताया कि योजना के प्रथम चरण में अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक और द्वितीय चरण में जनवरी 2026 से मार्च 2026 तक निशुल्क सिलेंडर रिफिल प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर 25 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से 550.5 की सब्सिडी धनराशि के चेक वितरित किए गए। 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कुल कीमत 850.5 है, जिसमें 550.5 राज्य सरकार और 300 केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में दी जाएगी।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी स्मृति गौतम, आपूर्ति विभाग के निरीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारीगण व लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं।

