ग्रेटर नोएडा । यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) बारीक प्लास्टिक की रीसाइकलिंग के लिए 20 प्लॉट अब तक चिन्हित कर चुका है। मेडिकल पार्क में भी 8 हजार वर्ग मीटर का प्लॉट हो चुका है चिन्हित। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि वह यीङा में पहली बार प्लास्टिक रीसाइकलिंग एंव सॉलिड वेस्ट के लिए हर सेक्टर के ब्लॉक में रीसाइक्लिंग के लिए प्लॉट देने का उन्होंने कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिसमें 20 प्लॉट चिन्हित किए जा चुके हैं और सभी सेक्टर के ब्लॉक में और प्लाट भी चिन्हित किए जाएंगे। जिससे बारीक प्लास्टिक जैसे पॉलिथीन इत्यादि इन सभी का वेस्ट प्लास्टिक हर सेक्टर में ही उसका निस्तारण कर दिया जाएगा जिससे प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है।
यह भी पढ़े : Delhi News: दिल्ली सरकार ने जोर-शोर से शुरू की छठ महापर्व की तैयारियां