यमुना का जल स्तर बढा, नोएडा के इन गांवों में आई बाढ, प्रशासन-फायर विभाग अलर्ट

नोएडा । हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से यमुना नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। नोएडा के सेक्टर 167 छपरौली मंगरौली गांव के डूब क्षेत्र में यमुना का पानी भर गया है। जलभराव 20 फीट से अधिक है। यमुना में आए उफान के बाद नोएडा फायर विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। मौके पर फायर कर्मचारी पहुंचकर गांव के लोगों को रेस्क्यू कर रहे हैं। ग्रामीणों के साथ-साथ 250 से ज्यादा मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

गौतमबुद्ध नगर में भी यमुना नदी के बढ़ते हुए जलस्तर के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बाढ़ की आपदा से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। नोएडा के जिला प्रशासन ने यमुना के हद में आने वाले करीब सभी गांवों के लिए 17 बाढ़ चौकियां भी तैनात की हैं। सदर तहसील के सफीपुर, मोमनाथल, तिलवाड़ा, मोतीपुर, लतीफपुर और मकनपुर गांव में अलर्ट जारी किया गया है। इनके अलावा भी अन्य संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़े : सरकारी वकील के भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग, वकीलों ने घेरा डीएम-डीसीपी आफिस

 

सेक्टर-167 छपरौली मंगरौली गांव के डूब क्षेत्र में हुआ पानी-पानी 

सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि लगातार हो रही वर्षा से सेक्टर -168 छपरौली, मंगरौली गांव के पास दो गौशाला बना रखी थी, जिनमें एक में 135 और दूसरी में 250 गाय थी अचानक पानी भरने से उनके डूबने का खतरा बन गया, फायर कर्मी और थाना पुलिस की मदद से 270 गाय बाहर निकाली गई तथा 80 गाय जो पानी में फंसी हुई है उन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही पानी में फंसे वहां आसपास रहने वाले लोगों को भी बाहर निकाला जा रहा है, कुछ को बाहर निकाला जा चुका है। संभावना व्यक्त की जा रही है अगर इसी तरह पानी की अधिकता बढ़ती गई तो यहां 1982 जैसे पूर्व के हालात हो जाएंगे।  यहां 1982 में भी बाढ़ आई थी और उस समय यहां के निवासी अपने पशु और सामान को लेकर अपनी अपनी रिश्तेदारी नोएडा आदि जगह पहुंचे थे। इसलिए प्रशासन ने गांव वालों को भी आगाह किया है कि  वे सतर्क रहें। सेक्टर 135 मैं भी पानी घुसने की संभावना बनी हुई है।

यहां से शेयर करें