उफान पर यमुना-हिंडन नदीः डीएम मनीष वर्मा ने स्वंय संभाला मोर्चा
1 min read

उफान पर यमुना-हिंडन नदीः डीएम मनीष वर्मा ने स्वंय संभाला मोर्चा

Noida: यमुना और हिंडन नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर गौतम बुध नगर जिलाधिकारी के जिलाधिकारी मनीष वर्मा बेहद चिंतित है। लोगों की जान बच जाए बाढ़ आने के खतरे से मुक्त हो जाए इसको लेकर काम कर रहे हैं। मनीष वर्मा खुद मौके पर जाकर वास्तिविक स्थिति का जायजा ले रहे हैं। डूब क्षेत्र इलाकों में पुलिस और प्रशासन की कई कई टीमें लाउड स्पीकर से अनाउंसमेंट कर रही है। बता रही है की बाढ़ आ सकती है। अपना मकान दुकान खाली कर दे, और जो उनके मवेशी हैं उनको भी साथ सुरक्षित स्थान पर ले जाएं। हालांकि जिन इलाकों में पानी भरा हुआ है वहां जिला प्रशासन प्राधिकरण पुलिस और एनडीआरएफ टीम में लगातार लोगों को बचाने का काम कर रही है।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में 15 करोड़ रुपये के घोटाले में भाजपा नेता अरेस्ट

 

जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि सेक्टर 135 के आसपास लोगों को वितरित किया जा रहा है। ताकि कोई भी व्यक्ति भूखे पेट ना सोए। उन इलाकों को चिन्हित कर रहे हैं जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है। जिलाधिकारी ने बताया कि यहां बनी अलग अलग गौशाला का भी निरीक्षण कराया जा रहा है।

ताकि अंदर ना रहे जिन गायों को बाहर निकल गया है। पशुओं के डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है जिससे िकवे उनकी जांच कर सकें और खाना भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि गौतम बुध नगर जिले में इस वक्त साढे तीन लाख से अधिक लोगों के रहन सहन पर संकट गहरा जा चुका है। एक तरफ यमुना तो दूसरी तरफ हिंडन नदी उफान पर है।

यहां से शेयर करें