रेरा में अटकी है यमुना प्राधिकरण की आवासीय स्कीम, लाखों लोगों को इंतजार
1 min read

रेरा में अटकी है यमुना प्राधिकरण की आवासीय स्कीम, लाखों लोगों को इंतजार

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आवासीय और कमर्शियल स्कीम आने वाली है, लेकिन स्कीम उस वक्त लांच की जाएगी जब रेरा से उन्हें अनुमति मिल जाएगी। प्राधिकरण के विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि प्राधिकरण की ओर से स्कीम लॉन्च करने की पूरी तैयारी कई दिन पहले ही हो चुकी है। जैसे ही उन्हें रेरा से अनुमति पत्र प्राप्त होगा तो उसके अगले दिन है विज्ञापन के माध्यम से स्कीम को पब्लिक डोमेन में लाया जाएगा।

यह भी पढ़े: बजरंग दल-वीएचपी के विरोध प्रदर्शन और पैदल मार्च पर सपा ने उठाए बड़े सवाल, कहा धारा 144 का मतलब क्या

 

मालूम हो कि यमुना प्राधिकरण की आवासीय स्कीम का इंतजार हजारों नहीं बल्कि लाखों लोगों को है। लगातार लोग प्राधिकरण की स्कीम ना आने की वजह पूछ रहे हैं इसकी वजह यही सामने आई है कि रेरा अनुमति तो दे दी है, लेकिन उन्हें पत्र नहीं मिला है। बरहाल कुछ भी हो जैसे ही स्कीम आएगी तो इसमें लाखों लोग आवेदन करने के लिए बेचैन है। इससे पहले भी प्राधिकरण के करीब साडे 400 भूखंडों के लिए करीब 1 लाख लोगों ने आवेदन किया था। इस बार 1159 भूखंड है देखना होगा कि कितने लोग आवेदन करते हैं।

यहां से शेयर करें