यमुना प्राधिकरण जल्द निम्न आय वर्ग को देगा घर बनाने का मौका, जानिए पूरी स्कीम
1 min read

यमुना प्राधिकरण जल्द निम्न आय वर्ग को देगा घर बनाने का मौका, जानिए पूरी स्कीम

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में घर बनाने के लिए अमीर हो या गरीब सभी में काफी उत्साह है। प्राधिकरण गरीबों यानी निम्न आय वर्ग के लिए छोटे साइज के आवासीय प्लॉट की स्कीम निकालने जा रहा है। आचार संहिता हटने के बाद अगले माह में यह योजना निकाली जाएगी। इसके साथ ही योजना में बड़े आकार के प्लॉट भी शामिल होंगे। यमुना प्राधिकरण में आवासीय भूखंडों की मांग साल दर साल बढ़ती जा रही है। लोगों की डिमांड को पूरा करने के लिए प्राधिकरण ने एक बार फिर 60 व 90 वर्गमीटर के प्लॉट की योजना निकालने का फैसला किया है।

यह भी पढ़े : थाने में पुलिस को चकमा देकर भाग निकला वाहन चोर, अब कमिश्नर की पुलिसकर्मियों पर गिर सकती है गाज

 

बता दें कि इससे पहले प्राधिकरण ने 2018 में छोटे आकार के प्लॉट की योजना निकाली थी। प्राधिकरण अफसरों का कहना है कि छोटे आकार के प्लॉट की योजना से मध्य वर्ग की आवासीय जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी। प्राधिकरण ने ज्यादातर आवासीय प्लॉट योजना 120 वर्गमीटर से लेकर चार हजार वर्गमीटर तक के प्लॉटों की निकाली हैं।
छोटे प्लॉटों के साथ साथ प्राधिकरण 300 वर्गमीटर से लेकर 4000 वर्गमीटर के प्लॉट की योजना भी निकालेगा। इसमें 450 प्लॉट शामिल होने होने की संभावना है। प्राधिकरण ने चालू वित्त वर्ष में विभिन्न प्लॉट योजना से 1200 से 1300 करोड़ रुपये पंजीकरण राशि के रूप में जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

यह भी पढ़े : Road Accident: सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत, साथी घायल

 

ई ऑक्शन से होगा इन प्लॉटों का आवंटन
यमुना प्राधिकरण ने लोकसभा चुनाव की आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले संस्थागत, कामर्शियल, फ्यूल स्टेशन, होटल, मैरिज होम आदि की प्लॉट स्कीम निकाली थी। आचार संहिता लागू होने के कारण इन योजनाओं की ई ऑक्शन नहीं हो पाई है। प्राधिकरण ने जून में ई नीलामी का कार्यक्रम तय कर दिया है। सभी प्लॉटों का आवंटन ई ऑक्शन के आधार पर किया जाएगा।

यहां से शेयर करें