Yamuna Authority: 735 एकड़ की हेरिटेज सिटी को शासन से हरी झंडी
1 min read

Yamuna Authority: 735 एकड़ की हेरिटेज सिटी को शासन से हरी झंडी

Yamuna Authority: ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण (यीडा) के अधिसूचित क्षेत्र में प्रस्तावित 735 एकड़ की हेरिटेज सिटी पर शासन ने मुहर लगा दी है। राया हेरिटेज सिटी परियोजना के मास्टर प्लान को मंजूरी देने के साथ ही 6300 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को हरी झंडी मिल गई है। अब विकासकर्ता कंपनी के चयन के लिए उत्तर प्रदेश पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप विड एबुलेशन कमेटी (यूपी पीपीपीवीईसी) की बैठक होगी। इसके बाद मुख्य सचिव और फिर कैबिनेट के समक्ष रिपोर्ट रखी जाएगी।

Yamuna Authority:

परियोजना के तहत 27 एकड़ में पार्किंग विकसित की जाएगी। यमुना किनारे वाहनों को पार्किंग स्थल में खड़ा करने के बाद ई-रिक्शा से मंदिर की ओर जाने की सुविधा मिलेगी। 350 एकड़ में थीम आधारित सेंटर, 103 एकड़ में योग, वैलनेस व प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र व 97 एकड़ में हरित क्षेत्र होगा। 42 एकड़ में कन्वेंशन सेंटर के अलावा स्टार व बजट होटल विकसित किए जाएंगे। वृंदावन में ब्रज विकास परिषद की ओर से यमुना के पुल से सीधी कनेक्टिविटी करने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को लिंक किया जाएगा। 6.9 किमी लंबी नई सड़क के जरिये यमुना एक्सप्रेसवे से बांके बिहारी मंदिर की सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी। इसी सड़क को आगे 1.5 लंबे एलिवेटेड रोड के जरिये यमुना पर सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे पुल से जोड़ा जाएगा। वहीं, हेरिटेज सिटी के विकास के लिए वियतनाम, इंडोनिशया और कोरिया समेत अन्य देशों की कंपनियों से भी संपर्क किया जाएगा। इसके लिए वैश्विक निविदा निकालने की भी तैयारी है।

6300 करोड़ होंगे खर्च
पहले राया कट के पास से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी थी, लेकिन मार्ग में कई गांवों की अधिक आबादी आ रही थी। इसलिए एलाइमेंट में परिवर्तन करते हुए नई डीपीआर बनवाई गई। इसमें अरूवा खादर, भीम खादर, डांगरौली खादर, पानी गांव खादर, पिपरौली, जहांगीरपुर खादर व बेगमपुर खादर आदि गांव आ रहे हैं। प्राधिकरण इन गांवों का विकास भी करेगा। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के दाहिनी ओर हेरिटेज सिटी विकसित की जाएगी। बाईं तरफ की जगह अन्य परियोजनाओं के लिए आरक्षित है।

Yamuna Authority:

यहां से शेयर करें