Yamuna Authority:भूमाफियाओं पर चला बुलडोजर, 200 करोड़ की जमीन कराई कब्जा मुक्त
ग्रेटर नोएडा। जेवर एयरपोर्ट कस्ब के पास बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar Airport)) के आसपास भू माफियाओं सक्रिय है। भोलेभले लोगों को फंसा कर उनकी गाढी कमाई पर डाका डालने वालों पर अब प्राधिकरण सख्त हो रहा है। बुलडोजर चलाकर युमना प्राधिकरण (Yamuna Authority) की टीम ने बन रही अवैध कालोनियों को धवस्त कर दिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान में 200 करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर बचाया गया।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में पास यमुना सिटी में भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट स्थापित हो रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से बन रहे इस एयरपोर्ट को जेवर एयरपोर्ट के नाम से पहचाना जाता है।
इस एयरपोर्ट के चारों तरफ यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Authority) एक आधुनिक शहर को विकसित कर रहा है। इस शहर का अभी तक नामकरण नहीं हुआ है। अभी तक इस शहर को यमुना के नाम से जाना जाता है। यमुना क्षेत्र में जमीनों की कीमत रात दिन तेजी से बढ़ रही है। जमीनों के बढ़ते हुए रेट से मोटी कमाई करने के लालच में इस क्षेत्र में अनेक भू माफिया सक्रिय हो गए हैं।
यह भी पढ़े : औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने ओप्पो में शुरू किया साइबर संगिनी अभियान
यमुना विकास प्राधिकरण के ओएसडी शैलेन्द्र कुमार सिंह के मुताबिक यमुना क्षेत्र में जहांगीरपुर तथा अलीअहमदपुर उर्फ गढ़ी गांव की 9 हजार वर्ग मीटर से भी अधिक जमीन पर भू माफियाओं ने अवैध कब्जे कर लिए थे। शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 को अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाया गया। इस अभियान के द्वारा 9 हजार वर्ग मीटर जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया। शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 200 करोड़ रुपये से भी अधिक है। प्राधिकरण आगे भी ऐसी ही कार्रवाई करता रहेगा।