यमुना प्राधिकरण क्षेत्र टप्पलः कालोनाइजरों के खिलाफ़ यूपी में अब तक की बड़ी कार्रवाई, नोएडा में भी गिरफ्तार हुआ भूमाफिया

Yamuna Authority Area Tappal Hindi News: देर आए दुरुस्त आए लेकिन उस वक्त कई जब आम जनता से कॉलोनाइजरों ने करोड़ों रुपए ठग लिये। टप्पल और आसपास के इलाकों में खेत लेकर कॉलोनी काटने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। अलीगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोलोनाइजरों को गैंगस्टर ऐक्ट के तहत गिरफ्तार भी किया जा रहा है और उनकी संपत्ति कुर्क भी हो रही है। नोएडा में भी थाना सेक्टर 63 पुलिस ने जेवर के आसपास कॉलोनी काटने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस पर 50 हजार का इनाम भी रखा था। बताया जा रहा है कि लखनउ से इशारा मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी है। डीजीपी स्वंय इस पूरे मामले में निगरानी कर रहे है। इस यूपी में अब तक की काॅलोनाइजरों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है।
ऐसे कर रहे थे ठगी
बता दें कि अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में रियल एस्टेट कंपनी बनाकर कई राज्यों के निवेशकों को ठग चुके भूमाफियों के ग्रुप पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने भूमाफिया द्वारा ठगी की रकम से खरीदी गई 60.89 करोड़ कीमत की भूमि को कुर्क कर लिया है। शनिवार को गैंगस्टर के तहत यह कार्रवाई कर भूमि प्रशासन के हक में जब्त कर ली गई है।
अलीगढ़ एसएसपी ने बताया
अलीगढ़ एसएसपी संजीव सुमन के अनुसार कंपनी मालिकान पर टप्पल में 2023 में 8 मुकदमे इसी तरह की धोखाधड़ी के दर्ज हैं। इसी आधार पर कंपनी के तीनों मालिकों पर 1 जून को गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्जकर इनके द्वारा ठगी की रकम से अर्जित की गई संपत्ति को चिह्नित किया गया। एसएसपी ने बताया कि जांच में उजागर हुआ कि इनके द्वारा टप्पल में गोरोला गांव के सहारे 40,596.613 वर्गमीटर यानि करीब 52 बीघा भूमि खरीदी गई है। इसकी बाजार में कीमत 60 करोड़ 89 लाख 49 हजार 195 रुपये आंकी गई।

नियम के अनुसार हो रही कार्रवाई
बता दें कि संपत्ति को गैंगस्टर के तहत डीएम के अनुमोदन पर शनिवार को कुर्क कर प्रशासन के पक्ष में जब्त कर लिया गया। इस कार्रवाई को एसपी देहात अमृत जैन की अगुवाई में सीओ वरुण कुमार सिंह, एसएचओ टप्पल अरुण कुमार की संयुक्त टीम ने पूरा किया। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। प्रदेश में किसी भूमाफिया ग्रुप पर यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इसके लिए पुलिस ढाई माह से होमवर्क कर रही थी।गैंगस्टर के खिलाफ आरोपी गए हाईकोर्ट
एसएसपी ने स्वीकारा कि जब तीनों आरोपियों पर पूर्व के मुकदमों के आधार पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई तो ये आरोपी इसके खिलाफ हाईकोर्ट तक गए। जिला प्रशासन ने वहां प्रयास किया, इसमें प्रशासन को सफलता मिली। आरोपियों को चार्जशीट होने तक जेल जाने पर स्थगनादेश मिला है। उसके बाद ही यह कार्रवाई शुरू की गई।
नोएडा की संपत्ति निशाने पर
एसएसपी संजीव सुमन के मुताबिक इन लोगों ने इस कमाई से स्कॉर्पियो सहित चार कारें खरीदी हैं। इसकी कीमत 50 लाख से अधिक है। इसके अलावा नोएडा के अलग अलग सेक्टरों में कुछ प्रोपर्टी बनाई हैं। वह भी हमारे निशाने पर हैं। जल्द उन्हें भी इसी तरह कुर्क किया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि इस कार्रवाई के तहत यह प्रावधान है कि अपराध से अर्जित संपत्ति को कुर्क कर उसे नीलाम किया जा सकता है। नीलामी से होने वाली आय से पीडितों को मुआवजा दिया जा सकता है।
ये संपत्तियां की गईं कुर्क
प्ुलिस के अनुसार गांव गोरोला में जो जमीन कुर्क की गई है, उसमें कुछ तीनों के द्वारा खरीदी गई व कुछ ग्राम समाज की है। इसमें गाटा संख्या 5अ, 5ब, 432, 485,418,419,421ध्06, 421/08, 398/02, 424अ, 424ब,235/13,235/08,251अ , 251ब, 137 की 40,596.613 वर्ग मीटर भूमि शामिल है।

ये हैं आरोपी काॅलोनाइजर जिन पर हुई कार्रवाई
अजीत कुमार रमण निवासी खसरा नंबर 51 यूसुफपुर चक सबेरी साई उपवा सोसायटी के पास पुराना हैबदपुर ग्रेटर नोएडा (गैंग लीडर)
श्रवण कुमार निवासी एफ 53ए 11 धर्म कांप्लेक्स विशनपुर नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर (गैंग सदस्य)
प्रवीन कुमार पटेल निवासी 110 ए दुर्गापुर नजदीक साईं मंदिर शांति विहार चिपयाना खुर्द तिगरी जनपद गौतमबुद्धनगर (गैंग सदस्य)

नोएडा में एक कॉलोनाइजर गिरफ्तार

नोएडा के थाना सेक्टर थ्री से पुलिस ने जेवर एअरपोर्ट के नाम पर आसपास के इलाकों में कॉलोनी काटने वाले को गिरफ्तार किया है करीब ₹24 करोड़ की उसने लोगों से हेराफेरी की थी पुलिस ने बताएं कि तुगलपुर हल्द्वानी निवासी रविंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया है जो पिछले 20 महीने से फरार चल रहा था। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी कितने बताया कि आरोपी को हमीदपुर गांव से एक्सप्रेस वे पर चढ़ने वाले कट से गिरफ्तार किया गया है।

यहां से शेयर करें