Yamuna Authority: 308 किसानों के चहेरे खिले, प्राधिकरण ने निकाला ड्रॉ

Greater Noida News । यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर छह गांवों रामपुर बांगर, चांदपुर, मथुरापुर, अट्टा गुजरान, मूँजखेड़ा और रोनीजा के किसानों को उनकी अर्जित या क्रय भूमि के सापेक्ष 7 प्रतिशत आबादी भूखंड आवंटित किए गए। अपने भूखंडों के नम्बर देखते ही किसानों के चहेरे खिल उठे।
प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में यह ड्रा सम्पन्न हुआ। इस प्रक्रिया में 308 किसानों को उनके भूखंडों के नंबर आवंटित किए गए। शैलेंद्र कुमार सिंह ने उपस्थित किसानों को आश्वस्त किया कि आवंटित भूखंडों का शीघ्र विकास कर उन्हें भौतिक कब्जा भी दिलाया जाएगा। साथ ही जो किसान अभी वंचित हैं, उन्हें भी जल्द भूखंड आवंटन की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
पारदर्शिता के लिए हुआ ड्रा
ड्रा के दौरान प्राधिकरण की डिप्टी कलेक्टर रेणुका दीक्षित, भूलेख तहसीलदार सहित कई अधिकारी और भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे। पारदर्शिता के लिए ड्रा की सम्पूर्ण कार्यवाही का लाइव प्रसारण प्राधिकरण की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर किया गया। यह कदम प्राधिकरण और किसानों के बीच विश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: एक ही व्यक्ति पूरे सिस्टम को बनाता रहा बेवकूफ, इस तरह से चला रहा था फर्जी दूतावास

यहां से शेयर करें