X Update: Elon Musk ने यूजर्स को दिया झटका, X पर कुछ भी पोस्ट करने के लिए देने होंगे पैसे!

X Update: एलन मस्क जब से एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक बने हैं तब से उनका पूरा ध्यान एक्स से पैसे कमाने पर है। पहले एलन मस्क ने एक्स की पेड सर्विसेज लॉन्च की और ब्लू टिक को शुल्क आधारित किया। ब्लू टिक पहले फ्री में मिलता था और इसके लिए कुछ शर्तें थीं। मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने शर्तों में बदलाव किए और ब्लू टिक को पेड किया। इससे पहले भी मस्क ने बड़ा बदलाव करते हुए X पर वेरिफाइड बेज यानी ब्लू टिक के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कहा था।

X Update:

मस्क ने बताया कि नए यूजर्स पर कॉन्टेंट पोस्ट करने के लिए चार्ज लगाए जाने पर ही बॉट्स यानी फर्जी अकाउंट से मुक्ति मिल सकती है। मस्क ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट करके कहा कि मौजूदा AI केवल नए यूजर से केवल’Ary you a bot’ पूछता है, जिसे बायपास करना बेहद आसान है। टेस्ला CEO ने आगे बताया कि फर्जी और बॉट अकाउंट्स की वजह से उपलब्ध नेमस्पेस भी भर जाता है, जिसकी वजह से कई अच्छे हैंडल खाली नहीं रहते हैं।

 

यह भी पढ़े : Patna Metro : पटना में मेट्रो का काम कर रहे क्रेन से ऑटो की भीषण टक्कर, सात की मौत

एलन मस्क का मानना है कि फीस लगाने के बाद बॉट और फेक अकाउंट्स से होने वाले पोस्ट में कमी आएगी, क्योंकि फिलहाल कोई भी नया अकाउंट बनाकर किसी के भी पक्ष में पोस्ट कर रहा है। एलन मस्क ने कहा है कि बॉट को रोकने का यही एकमात्र तरीका है।

एक्स की नई पॉलिसी के मुताबिक एक्स पर पोस्ट करने, किसी के पोस्ट को लाइक करने, किसी पोस्ट को बुकमार्क और किसी पोस्ट पर रिप्लाई करने के लिए पैसे देने होंगे। फ्री में आप सिर्फ किसी अकाउंट को फॉलो कर सकेंगे। इस पॉलिसी की टेस्टिंग लंबे समय से प्लेटफॉर्म पर स्पैम को रोकने के लिए हो रही है।

X Update:

यहां से शेयर करें