World Environment Day: नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने दिखाई मैराथन दौड़ को हरी झंडी

नोएडा । विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day )पर बुधवार को सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम के चारों तरफ मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 500 लोगों ने दौड़ लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। वहीं, प्राधिकरण अधिकारियों ने कहा कि बेहतर सफाई व्यवस्था कर शहर को आदर्श बनाएंगे।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम (CEO Dr. Lokesh M) ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई। दौड़ में पुरुष और महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वालों को शील्ड-उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़े : ऐसी गलती करेंगे तो ठग कर देंगे आपका बैंक अकाउट खाली, जानिए नोएडा में प्रतिदिन कितने लोग हो रहे शिकार

इस मौके पर CEO ने कहा कि बेहतर साफ सफाई से ही नोएडा के सेक्टरों और गांवों को आदर्श बनाया जा सकता है। स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपनाया जाए कि वह आदत बन जाए। मिनी मैराथन के अंतर्गत में यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है तो वह स्वस्थ नहीं है जैसे स्लोगनों से लोगों को जारूक किया गया। मैराथन दौड़ के बाद शहर में सफाई के कामकाज में लगे कर्मचारियों को सेफ्टी किट का वितरण किया गया। पर्यावरण दिवस के मौके पर स्टेडियम में मिनी मैराथन के अलावा जुंबा डांस का भी आयोजन किया गया। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण उप महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एसपी सिंह,  उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल, परियोजना अभियंता (स्वास्थ्य-सैकेंड) गौरव बंसल, परियोजना अभियंता (जनस्वास्थ्य-कक) आरके शर्मा, कंपनी कोफॉर्ज लिमिटेड की वाइस प्रेसिडेंट मंजरी मिश्रा और मानविका शर्मा, गाइडेड फॉर्च्यून समिति की पूरी टीम, आईएलआरटी की टीम के सभी सदस्य और अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Noida News: बीएससी के छात्र ने आठवीं मंजिल से कूदकर दी जान

जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में  किया वृक्षारोपण
इसके अलावा सेक्टर-94 स्थित नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान पौधे लगाए गए और सभी लोगों को पर्यावरण को प्रदूषित न करने के विषय में जानकारी दी गई। सभी से अपील की गई कि वे अपने घर या कार्यालय के पार्क में एक पौधा अवश्य लगाएं। पर्यावरण की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक जागरूकता कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्लास्टिक सामग्री के उपयोग से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। सभी लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने शहर को हरा-भरा बनाने और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर कंपनी सनवोडा इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें