Women’s Hockey: महिला हॉकी टीम ने इंग्लैंड को 6-2 से हराया, तीसरे स्थान पर रहा भारत

Women's Hockey: Women's hockey team beat England 6-2, India finished third

डसेलडोर्फ (जर्मनी)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी (Women’s Hockey) टीम ने बुधवार को यहां इंग्लैंड को 6-2 से हराकर चार देशों के टूर्नामेंट-डसेलडोर्फ 2023 (Tournament-Dusseldorf 2023) में तीसरा स्थान हासिल किया। भारत की ओर से नीलम (25वें मिनट), अनु (26वें और 43वें मिनट), सुनेलिता टोप्पो (35वें मिनट), हिना बानो (38वें मिनट) और मुमताज (40वें मिनट) ने गोल दागे। इंग्लैंड की तरफ से क्लॉडिया स्वेन (16वें मिनट ) और चार्लोट बिनगैम (54वें मिनट) ने गोल किए। पहले क्वार्टर में दोनों टीम ने तेज शुरुआत की लेकिन दोनों ही टीम पहले क्वार्टर में गोल करने में नाकाम रहीं। दोनों टीम का डिफेंस भी पहले क्वार्टर में काफी मजबूत रहा। भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी अच्छी शुरुआत की लेकिन मैच का पहला गोल इंग्लैंड की ओर से स्वेन ने दागा।

Women’s Hockey News :

भारत ने इसके बाद हमले तेज किए। टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे नीलम ने गोल में बदलकर स्कोर 1-1 कर दिया। मंगलवार को स्पेन के खिलाफ गोल करने वाली अनु ने शानदार मैदानी गोल दागकर भारत को बढ़त दिलाई। मध्यांतर तक भारत 2-1 से आगे था। बढ़त बनाने के बाद आत्मविश्वास से भरे भारत ने तीसरे क्वार्टर में लगातार हमले किए। सुनेलिता ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर स्कोर 3-1 किया। हिना ने स्कोर 4-1 जबकि मुमताज और अनु ने भी भारत की बढ़त को 6-1 तक पहुंचाया। इंग्लैंड ने बिनगैम के गोल से हार के अंतर को कम किया।

World Championship: त्रिसा-गायत्री प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुँची, अगले दौर में चीन की चेन किंग से होगा मुकाबला

एशिया कपः टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा ही सभांलेगे कप्तानी

यहां से शेयर करें