women’s cricket team: हिमाचल की बेटी बनी टीम इंडिया का हिस्सा
women’s cricket team: धर्मशाला। प्रदेश की एक ओर बेटी तनुजा कंवर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित हुई है। राजधानी शिमला के गांव कुठार की रहने वाली तनुजा कंवर के चयन के साथ ही कुल चार हिमाचली बेटियों ने भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है। जिसमें 2013 में सुषमा वर्मा, 2017 हरलीन देयोल, 2022 से रेणुका सिंह और 2024 से अब तनुजा कंवर शामिल हुई हैं।
women’s cricket team:
वहीं मौजूदा समय में चल रहे एशिया कप में दो हिमाचली बेटियां स्टार तेज़ गेंदबाज रेणुका सिंह और स्पिन गेंदबाज तनुजा कंवर की जोड़ी का धमाल देखने को मिल रहा है। पहले ही इंटरनेशनल मैच में यूएई के खिलाफ दंबुला क्रिकेट मैदान में तनुजा कंवर ने चार ओवरों में मात्र 14 रन देकर एक विकेट चटकाया है।
वहीं एक ही प्रदेश, जिला शिमला की रहने वाली व हिमाचल और अब रेलवे के लिए साथ खेलने वाली रेणुका सिंह ठाकुर ने तनुजा कंवर को टीम इंडिया की कैप पहनाई है। साथ ही उन्होंने उसकी बेहतरीन फरमार्मेंस को याद किया करते हुए बताया कि कैसे एक मैच में अंतिम गेंद में सिक्स जड़कर मैच को जिताया था। इसके अलावा भी रेणुका सिंह ने कंवर के बारे में बात करते हुए कहा कि वह लगातार घरेलू सहित अन्य प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी, हालांकि कई बार उनका नाम टीम में न आने पर उन्हें हल्की मायूसी जरूर हुई, लेकिन वह लगातार मैदान में कड़ी मेहनत करने के लिए डटी रही, जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है।
इस दौरान तनुजा कंवर ने भी कहा कि वह भारतीय टीम में चयनित होने पर खुश हैं, और इससे ज्यादा खुशी उनके कोच को हैं, जो चाहते थे कि दोनों ही भारतीय टीम के लिए खेलें। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता से भी उनकी बात हुई है, उन्होंने भी चयन पर खुशी जताई है। इस मौके पर तनुजा इमोशनल नज़र आई, और उनकी आंखों में खुशी व लंबे इंतजार के आंसू भी नजर आए।
धर्मशाला स्टेडियम में जश्न
तनुजा कंवर के भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित होने पर एचपीसीए के धर्मशाला स्टेडियम व एकेडमी में भी खूब जश्न मनाया गया। इस दौरान भारतीय टीम की खिलाड़ी रही व डीएसपी सुषमा वर्मा, एकेडमी कोच पवन सिंह व अन्य खिलाड़ियों ने मिलकर खुशी मनाई। हिमाचल की एक ओर बेटी के इंटरनेशनल मैच खेलने को गर्व के पल बताते हुए खूब जश्न मनाया।