Gurugram News: शिक्षा किसी राष्ट्र-समाज की प्रगति का मापदंड: कोशिक  
1 min read

Gurugram News: शिक्षा किसी राष्ट्र-समाज की प्रगति का मापदंड: कोशिक  

Gurugram News:  शिक्षा किसी राष्ट्र अथवा समाज की प्रगति का मापदंड है , जो राष्ट्र शिक्षा को जितना अधिक प्रोत्साहन देता है। वह उतना ही विकसित होता हैं। यह कहना है कि सोनीपत से लोकसभा सांसद रमेश कोशिक का उन्होंने गुरुग्राम में एच. एस. वी इंटरनेशनल स्कुल का उद्घाटन समारोह में बताया कि उक्त विधालय हीरा ग्रुप आफ स्कूल की शाखा का प्रतिबिंब हैं।
एच.एस.वी. इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डॉ. पवन वत्स ने बताया कि विगत 30 वर्ष से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका अदा कर रहा हीरा ग्रुप आफ स्कूल का यह चौथा विधालय है, जिनमें अकादमिक ही नहीं व्यवहारिक शिक्षा भी प्रदान की जाती हैं। यह कार्यक्रम द्वारका एक्सप्रेसवें गुरू ग्राम के प्रांगण में समपन हुआ।

यह भी पढ़े: Greater Noida: जनसुनवाई में पहुंचे किसान 25 किसानों पर केस दर्ज 

Gurugram News: इस कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों ने सरस्वती वंदना से आरम्भ कीष स्कुल के निदेशक योगेश कुमार वत्स ने बताया कि हीरा गुरु के सभी आयोजन संस्था के संस्थापक  स्व: पंडित हीरा लाल जी कि समर्ति में उनको समर्पित होते हैं।
इस मौके पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कुंवर पाल सिंह गुजर, सोनीपत सांसद रमेश कोशिश, विधायक निर्मल चौधरी, राकेश दौलताबाद , भाजपा प्रभारी पवन शर्मा, डॉ. अंशु सिंधला डी.सी.पी. गुरुग्राम, केपटन इंदु बोकन विशिष्ट अतिथि के तोर पर उपस्थित थे।

यहां से शेयर करें