Ghaziabad News प्रदेश सरकार की बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को सम्भव अभियान के तहत जिले का भ्रमण कर विभागीय योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि हर गर्भवती महिला को अपने आहार में पोषक तत्वों को अवश्य शामिल करना चाहिए ताकि स्वस्थ शिशु का जन्म सुनिश्चित किया जा सके।
मंत्री बेबी रानी मौर्य ने मोदीनगर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों का अन्नप्राशन कराकर पोषण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। साथ ही, पोषण पोटली भी वितरित की गई।
उन्होंने पिछले वर्ष सम्भव अभियान के तहत कुपोषण से बाहर लाए गए बच्चों, उनके अभिभावकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित हौसला भी बढ़ाया।
मंत्री ने 07 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने माताओं से आग्रह किया कि वह नवजात को स्तनपान कराएं, ताकि उन्हें संपूर्ण पोषण मिल सकें।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं का समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए, ताकि समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक लाभ पहुंच सकें।
इस मौके पर विधायक डॉ. मंजू शिवाच, ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष चैनपाल सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय,जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्कर, बाल विकास परियोजना अधिकारी स्वाति केसरवानी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, महिलाएं, बच्चे एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Ghaziabad News

